जब भी हम नया कम्प्यूटर या लैपटॉप लेते है वो कुछ महीनो तक तो सही चलता है लेकिन इसके बाद उसकी स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगती है जिससे हमें कम्प्यूटर पर काम करने में झुंझलाहट आने लगती है। लेकिन यदि हम कुछ साधारण सी बातों का ध्यान रखे तो हमारे कम्प्यूटर की स्पीड सदा ही तेज़ रहेगी। आइए जानते है अपने सिस्टम की स्पीड को बूस्ट करने की 12 टिप्स।
11. स्टार्ट अप करें कम-

कई बार लोग अपने सिस्टम पर स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को ज्यादा इंस्टॉल कर लेते हैं। ऐसा करने से कम्प्यूटर की स्पीड कम होती है। जिन लोगों को स्टार्ट अप के बारे में नहीं पता उन्हें बताते चलें कि ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो कम्प्यूटर के ऑन होने पर ऑटोमैटिकली ऑन हो जाते हैं। इसमें कई विजेट्स जैसे एनालॉग क्लॉक, स्क्रीन न्यूज फीड, जी-टॉक, स्काइप, बिट टोरेंट जैसे प्रोग्राम शामिल होते हैं जिन्हें यूजर्स अक्सर इस्तेमाल करते हैं।
कैसे करें अनइंस्टॉल-
* स्टार्ट मेनु पर जाएं और रन कमांड चुने या फिर ‘windows key + R’ क्लिक करें
* जो विंडो ओपन होगी उसमें “msconfig” लिखकर एंटर बटन दबाएं
* यहां से स्टार्ट अप (Start Up) टैब पर क्लिक करें और जिन प्रोग्राम्स का इस्तेमाल नहीं करना उन्हें लिस्ट से हटा दें।
आगे पढ़ने के लिए Next पर Click करे….