हेल्लो दोस्तों लॉकडाउन की वजह से हर जगह बंद का माहोल है ऐसे में टेलीविज़न पर भी पुराने सीरियलों का प्रसारण किया जा रहा है आज इस संस्करण में उन सभी सितारों से जिन्होने छोटे पर्दे पर हनुमान का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में हमेशा-हमेशा के लिए अपना खास मुकाम बना लिया है। जिन्हें घर-घर में श्री हनुमान की छवि मानकर पूजा जाने लगा। Actors Who Played The Role Of Hanuman
ये भी पढ़िए : भारत का इकलौता हनुमान मंदिर जहाँ हनुमान जी के साथ होती है उनकी पत्नी की भी पूजा
#दारा सिंह –
साल 1986 में नेशनल टीवी पर प्रसारित हुई रामायण पहला ऐसा सीरियल था जिसमें रामायण की कहानी को टीवी पर दिखाया गया था और पहली बार हनुमान की भूमिका में दिखाई दिए थे ‘दारा सिंह’. अपने भारी भरकम शरीर और आवाज से दारा सिंह ने हनुमान के किरदार में जान डाल दी थी. रामायण में सबसे बड़ा रोल भगवान हनुमान का एक्टर और रेसलर रहे दारा सिंह ने निभाया था।
कम ही लोग जानते हैं कि उस जमाने में दारा सिंह ने रामायण के लिए मोटी रकम वसूल की थी।रामानंद सागर की रामायण के लिए दारा सिंह को सबसे सटीक पाया गया था। उन्होंने अपने किरदार को शो में बखूबी निभाया भी था। दारा सिंह का हुनर और लंबी-चौड़ी पर्सलैनिटी से उन्होंने अपने आगे अच्छे-अच्छे स्टार्स को फेल कर दिया था।

#बिंदु दारा सिंह –
अपने पिता दारा सिंह की तरह विंदु दारा सिंह ने भी टीवी पर ‘जय वीर हनुमान’ शो में हनुमान का किरदार निभाया था. उन्होंने अपना रोल भी अपने पिता की तरह बखूबी निभाया दर्शकों को उनका रोल बहुत पसंद आया
#निर्भय वाधवा –
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर कई साल तक छाया रहा सीरियल ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ भले ही ऑफएयर हो गया है, लेकिन आज भी ये सीरियल दर्शकों के दिलों में खास जगह रखता है। हनुमान भक्तों के बीच इस सीरियल का क्रेज़ कुछ ऐसा है कि आज भी लोग संकटमोचन महाबली हनुमान के पोस्टर को अपने घरों में लगा कर उसे भगवान हनुमान मान कर उसकी पूजा करते हैं । सीरियल में हनुमान का किरदार एक्टर निर्भय वाधवा ने निभाया था।
ये भी पढ़िए : हनुमानजी का एक ऐसा दरबार जहां पैर रखते ही मिट जाते है सारे दुःख दर्द
निर्भय की फिट बॉडी को देखकर दर्शक उनकी तुलना भगवान हनुमान से ही करने लगे थे। वहीं निर्भय ने भी इस किरदार में जान डालने के लिए अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की थी। निर्भय बताते हैं कई मौकों पर लोगों ने उनके पैर छुए हैं। ये एक बहुत अजीब सी फीलिंग होती है, क्योंकि दादा-दादी की उम्र के लोग जब झुककर के आपके पाँव छुते तब समझ ही नहीं आता कि हमें कैसे रिएक्ट करना चाहिए।
#दानिश अख़्तर सैफी –
पहलवानी के अखाड़े में दानिश अख़्तर सैफी ने कई दंगल लड़े, लेकिन दानिश को घर-घर में पहचान मिली हनुमान का किरदार निभाकर। स्टार प्लस पर ऑन-एयर हुए सीरियल सिया के राम में दानिश ने केसरी नंदन हनुमान का रोल प्ले किया था, सीरियल में दानिश की मौजूदगी ने ही ऑडिएंस का दिल जीत लिया था।

आपको बता दें कि, मुंबई और अपने परिवार से दूर हैदरबाद में सिया के राम की शुटिंग कर रहे दानिश अपनी टीम सबसे कम उम्र के कलाकार थे। सीरियल की शुटिंग के दौरान दानिश को ना सिर्फ फैंस का बल्कि सेट के सभी एक्टर्स का भी भरपूर प्यार मिलता था। शो में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदिराक्षी दानिश को अपने परिवार का सदस्य मानती हैं।
#ज़ुबैर अली –
राधाकृष्ण जैसा सुपरहिट सीरियल बना चुका स्वास्तिक प्रोडक्शन 2019 में लेकर आया था सीरियल ‘राम सिया के लव कुश’। कलर्स टीवी पर दिखाए गए इस सीरियल को लार्जर दैन लाइफ स्केल पर शूट किया गया था। शो में हनुमान के रोल में दिखे थे एक्टर ज़ुबैर अली।
ये भी पढ़िए : हनुमान जी के मंदिर में भूलकर भी ना करे ये 5 काम, लगता हैं महापाप
गुजरात में शो की शूटिंग कर रहे ज़ुबैर से मिलने उनके फैंस ना सिर्फ मुंबई से बल्कि देश के अलग अलग राज्यों से भी आते थे। ‘राम सिया के लव कुश’ से पहले किसी भी सीरियल में हनुमान को लव-कुश के साथ ज्यादा नहीं दिखाया गया था। लेकिन ‘राम सिया के लव कुश’ में हनुमान बने ज़ुबैर को लव-कुश के साथ देखना दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
#विक्रम शर्मा –
टीवी एक्टर विक्रम शर्मा ने साल 2008 में एनडीटीवी इमेजिन पर आने वाली रामायण में हनुमान का रोल निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले. फिलहाल वह ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में सुग्रीव की भूमिका निभा रहे हैं.

#इशांत भानुशाली –
टीवी में बाल हनुमान की भूमिका निभाने वाले एक्टर इशांत भानुशाली ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ की भूमिका निभाने के बाद मशहूर हुए. अपने नटखट अंदाज को जिस तरह चाइल्ड एक्टर इशांत ने हनुमान के रोल के लिए इस्तेमाल किया उसकी काफी तारीफ की जा रही है. इस समय वह टीवी सीरियल पेशवा बाजीराव में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़िए : मंगलवार को करें यह आसान उपाय, होंगे सब कष्ट दूर