बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना वायरस ने धावा बोल दिया है। एक के बाद एक सेलेब्स के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan),अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की फैमिली के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब खबर है कि ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में। Aishwarya And Aaradhya Tested Corona
ये भी पढ़िए : जानिए कौन सा रुद्राक्ष आपकी हर परेशानी को कर सकता है दूर
दरअसल, 11 जुलाई की रात अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती हॉस्पिटल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया है। इसके बाद बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों की दो बार कोरोना जांच हुई। जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन के पॉजिटिव और जया बच्चन व श्वेता नंदा के निगेटिव होने की खबर आई। इस बात की पुष्टि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की है।

फिलहाल, जब से बच्चन फैमिली के फैंस को इस बात की जानकारी मिली है वह उनकी फैमिली के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुभचिंतकों द्वारा सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना वाले संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। तो हम भी बच्चन फैमिली के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करते हैं।