हेल्लो दोस्तों देश के ज्यादातर बैंक बच्चों के नाम खाता खोलने की विशेष सुविधाएं देते हैं। इसके दो फायदे होते हैं, एक तो जहां बच्चे बैंकिंग बचपन से ही सीखने लगते हैं, वहीं उनमें बचत की आदत भी पड़ने लगती है। यही कारण है कि ज्यादातर बैंक बच्चों के खाते में कई तरह की फीचर जोड़ते हैं। Bank Accounts For Kids
ये भी पढ़िए : जानिये चेक बाउंस हो जाए और देनदार पैसा देने से मना करे तो क्या करना चाहिए?
जहां कुछ बैंक जीरो बैलेंस में खाता खोलने की अनुमति देते हैं वहीं कुछ बैंक चेक बुक से लेकर एटीएम कार्ड तक की सुविधा देते हैं। बच्चों के बैंक खातों (bank accounts for kids) को आमतौर पर किड अकाउंट (Kids Account) कहा जाता है, लेकिन हर बैंक में इनका नाम अलग अलग है।
जानें बैंक खातों के नाम :
हर बैंक में बच्चों के बैंक खाते का नाम अलग अलग है। एसबीआई किड अकाउंट (SBI Kids Account) ‘पहला कदम’ और ‘पहली उड़ान’ के योजना चलता है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक किड अकाउंट (ICICI bank Kids Account) की सुविधा यंग स्टार्स अकाउंट और यंग स्टार्स एंड स्मार्ट स्टार नाम से देता है।

इसके अलावा एचडीएफीसी बैंक किड एडवांटेल अकाउंट (HDFC bank Kids Advantage Account) के नाम से योजना चलाता है। इसके अलावा एचएसबीसी बैंक बच्चों का अकाउंट (HSBC Bank Kids Account) प्रीमियर जूनियर के नाम से खोलता है। तो विदेशों में इसे Green Light से भी जाना जाता है.
एसबीआई किड अकाउंट :
एसबीआई किड अकाउंट (SBI Kids Account) एक विशेष सुविधा है जिसमें 18 साल से छोटी उम्र के बच्चों के लिए एसबीआई ‘पहला कदम’ और ‘पहली उड़ान’ के नाम से खाता खोलने की सुविधा देता है। यह बच्चों के पैरेंट के साथ ज्वाइंट अकाउंट होता है, जिसमें बच्चे प्राइमरी होल्डर होते हैं। इसकी खासियत यह है कि इसमें न्यूनतम बैलेंस की कोई बाध्यता नहीं है। ‘पहला कदम’ में मोबाइल बैंकिंग और चेक बुक भी जारी की जाती है।
वहीं पहली उड़ान के तहत 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए है। इसमें सिर्फ बच्चे के नाम बैंक खाता खोला जा सकता है और उसे बच्चा खुद ऑपरेट भी कर सकते हैं। इस खाते में पैरेंट या गार्जियन की जरूरत नहीं होती है।
ये भी पढ़िए : आपके चेक में लिखे होते हैं 23 नंबर, क्या आप जानतें हैं इनका मतलब?
आईसीआईसीआई बैंक किड अकाउंट :
आईसीआईसीआई बैंक किड अकाउंट (ICICI bank Kids Account) की सुविधा देता है। बच्चों के लिए आईसीआईसीआई बैंक दो प्रकार के खाते यंग स्टार्स अकाउंट और यंग स्टार्स एंड स्मार्ट स्टार अकाउंट की योजना चलाता है। यंग स्टार्स अकाउंट खोलने के लिए पैरेंट या गार्जियन का भी खाता बैंक में होना चाहिए।
वहीं यंग स्टार्स एंड स्मार्ट स्टार अकाउंट’10 से 18 वर्ष के बच्चे के लिए खोला जाता है। यह खाता बच्चे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। इस खाते में हर महीने मिनिमम बैलेंस 2500 रुपये रखना जरूरी होता है।
एचडीएफसी बैंक में बच्चों का अकाउंट :
ऐसे मां-बाप जिनका बचत खाता एचडीएफसी बैंक में हो, वे 18 साल तक की उम्र के अपने बच्चे का एचडीएफीसी बैंक किड एडवांटेल अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस खाते में मिनिमम बैलेंस 1000 रुपया जरूरी होता है।
इस खाते के साथ पैरेंट या गार्जियन की मृत्यु होने पर फ्री एजुकेशन इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। अगर खाते में 35 हजार रुपये से अधिक राशि हो जाती है तो 25 हजार रुपये से अधिक की राशि अपने आप ही 1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में ट्रांसफर हो जाती है।

7 से 18 वर्ष तक के बच्चों को एटीएम (ATM) और इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की भी सुविधा मिलती है। एटीएम से बच्चे एक दिन में अधिकतम 2500 रुपये निकाल सकते हैं और 10 हजार रुपये तक की एक दिन में शॉपिंग कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए बच्चे के माता-पिता बैंक को बैंक को अपनी अनुमति लिखित में देना होती है।
एचएसबीसी बैंक में बच्चों का अकाउंट :
एचएसबीसी बैंक में बच्चों का अकाउंट (HSBC Bank Kids Account) खोलने की सुविधा है। एचएसबीसी प्रीमियर जूनियर अकाउंट खोलने के लिए पहले एचएसबीसी प्रीमियर कस्टमर बनना होगा। इसके बाद आप जूनियर सेविंग अकाउंट्स खोल सकते हैं।
18 साल से छोटे बच्चों को सप्लीमेंट्री क्रेडिट कार्ड या 16 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए प्लेटिनम डेबिट कार्ड की सुविधा भी बैंक देता है। बैंक एचएसबीसी प्रीमियर ओवरसीज एजुकेशन बेनेफिट्स, ग्लोबल सेफ्टी और इमरजेंसी इनकैशमेंट सर्विसेज भी उपल्बध कराती है।
ये भी पढ़िए : कैसे मिल सकता है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ?, जानिये पूरी प्रक्रिया
कोटक बैंक में बच्चों का अकाउंट :
कोटक बैंक में बच्चों का अकाउंट (Kotak Bank Kids Account) खोलने की विशेष सुविधा है। यहां पर बच्चों के लिए सिर्फ बचत खाता ही नहीं, सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) की खासियत वाला खाता खोलने की सुविधा मिलती है। कोटक बैंक के जूनियर बैंक अकाउंट में 10 साल के रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा है और यह खाता एसआईपी योजना से जुड़ा होता है।
इस खाते में बच्चों के लिए जूनियर आईडी कार्ड के अलावा रिवार्ड्स पॉइंट्स जैसी खासियत भी है। 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए अगर पैरेंट रिक्वेस्ट करते हैं तो डेबिट कार्ड भी जारी होता है, जिससे अधिकतम 5000 रुपये तक निकालने की सुविधा मिल सकती है।
ये भी पढ़िए : बच्चों के दांत निकलें तो इन बातों का रखें ख्याल , नहीं तो होगी परेशानी