भारतीय मूल के स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दुबई में मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियंस से फुल हॉल के बीच मंजूनाथ परफार्म कर रहे थे कि तभी हाई लेवल एंग्जाइटी की वजह से उनकी मौत हो गई. Comedian Dies While Performing
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 36 साल के मंजूनाथ बीते शुक्रवार रुटीन के मुताबिक दुबई के होटल अल बरशा में स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंचे थे. दो घंटे की परफॉर्मेंस में मंजूनाथ आखिरी मिनटों में पहुंच गए थे, शो खत्म होने की वाला था तभी उन्हें कार्डिक अरेस्ट आया. वो पहले तो सीट पर बैठ गए लेकिन थोड़ी ही देर में जमीन पर गिर गए.
Read : महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम
कॉमेडियन मंजूनाथ के शो के बीच गिरने के दौरान लोग जोर-जोर से हंस रहे थे. ऑडियंस को लगा ये उनकी परफॉर्मेंस का पार्ट है. लेकिन जब देर तक मंजूनाथ ने कोई मूवमेंट नहीं किया तो पता चला कि वो अब दुनिया में नहीं रहे.
मंजूनाथ के जाने से उनके करीबी, ऑडियंस में मौजूद उनके फैन सभी सदमें में हैं. उनका कहना है कि किसी करीबी का इस तरह जाना दर्दनाक होता है.
मंजूनाथ के करीबी मिरादाद ने खलीज टाइम्स से खास बातचीत में बताया कि शो के आखिरी मोमेंट में मंजूनाथ कहानियां सुना रहा था जो उसके पिता और परिवार से जुड़ी थीं. हर कोई बहुत खुश था. तभी स्टोरी बताते हुए मंजूनाथ ने एंग्जाइटी की परेशानी के बारे में बताया. उसके थोड़ी ही देर बाद वो स्टेज पर गिर गया.

हर कोई स्टेज की तरफ दौड़ा. उसने हमारे हाथों में आखिरी सांस ली. मेडिकल ट्रीटमेंट 20 मिनट के अंदर मिला गया था लेकिन हम उसे बचा नहीं सके. उसने अपनी परफॉर्मेंस से सबको मार दिया और उसकी परफॉर्मेंस ने उसे ही मार दिया.
मंजूनाथ के दोस्त के मुताबिक उनका जन्म अबु धाबी में हुआ था. उसके बाद वो दुबई शिफ्ट हो गए. बीते कुछ सालों में उनकी कॉमेडी का जादू इस तरह चला कि वो दुबई के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक बन गए थे.
मंजूनाथ के पैरेंट्स की मौत पहले ही हो चुकी है. उनका एक भाई है. लेकिन मौत के दिन शहर में कोई मौजूद नहीं था. चहेते स्टैंडअप कॉमेडियन की याद में फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.