Happy Holi 2019 Wishes in Hindi : इस साल 21 मार्च, गुरुवार को मनाया जाएगा। होली के त्योहार को भाईचारे के प्रतीक के रूप में खुशियां मनाने के तौर पर देखा जाता है। आजकल सोशलमीडिया के जमाने में लोग होली पर एक-दूसरे को वाट्सऐप और फेसबुक पर मेसेज (Holi 2019 Whatsapp messages) और विशेज भेजकर होली की शुभकामनाएं भेजते हैं। आप भी ये मेसेज भेजकर दे सकते हैं शुभकामनाएं…
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार…
तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में। हैपी होली

न ज़ुबान से,
न कार्ड से,
न गिफ्ट से,
न पोस्ट से,
न ईमेल से,
होली 2019 मुबारक हो आपको
डायरेक्ट दिल से… Happy holi
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
इस बार एडवांस में ही मुबारक हो
होली का त्यौहार… Happy Holi
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
रंगों से कोई बच ना पाए कर लो तैयारी,
मुबारक हो आपको आने वाली Holi… Happy Holi 2019
आज मुबारक,
कल मुबारक,
होली का हर एक पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली मे,
मेरी तरफ से आपको होली मुबारक
गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली

यह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है… हैप्पी होली यारा
लाल – ताकत
हरा – समृद्धि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!