बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्हें न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नाम की एक बीमारी है. पहले खबरें आ रही थीं कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हुआ है, लेकिन अब इरफान ने खुद अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है. आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में और इसके इलाज के बारे में…

बता दें कि न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर आपके पाचन ग्रंथि और पेट संबंधी दिक्कतों को पैदा करता है. हाल ही में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इसके एक नए इलाज को भी मान्यता प्रदान की है. ऐसा आवश्यक नहीं है कि यह बीमारी ब्रेन से संबंधित ही हो.
एफडीए ने एक रेडियोएक्टिव दवा को मंजूरी दी है, जिससे मरीज की जिंदगी बचाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस नए ट्रीटमेंट का नाम Lutathera है, जो कि पहली रेडियोएक्टिव दवा है, जिसे इस ट्यूमर के लिए मंजूरी दी गई है.

एव्रीडे हेल्थ के अनुसार यह एक प्रकार का कैंसर हो सकता है, जो कि अग्नाश्य, पेट, आंत, मलाशय आदि में होता है. कई मामलों में यह कैंसर नहीं भी होता है. यह जरूरी नहीं है कि यह कैंसर ही हो.
इरफान खान को जो बीमारी है वह बहुत ही रेयर है. आंकड़ों की मानें तो एक लाख में सिर्फ पांच लोगों को ही ये बीमारी हो सकती है.
इस बीमारी में न्यूरोइंडोक्राइन कोशिकाएं बढ़ती रहती है और एक ट्यूमर में परिवर्तित हो जाती है. यह शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकती है.