1Wi-Fi से 100 गुना तेज़ है Li-Fi

सूचना एवं तकनीक के इस युग में सब कुछ संभव है. क्या कभी आपने कल्पना की थी कि एक बटन दबाते ही आपकी 3 घंटे की मूवी 1 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी, डाटा ट्रांसफ़र करने के लिए पेन ड्राइव की ज़रूरत न पड़े. नहीं न! लेकिन ये शत प्रतिशत सच है. क्योंकि हमारे बीच एक ऐसी तकनीक आ गई है जो डिजिटल दुनिया में धूम मचाने वाली है. अब तक आपने Wi-Fi का नाम तो ख़ूब सुना होगा, बहुत लोग दैनिक जीवन में इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. लेकिन हमारे बीच जल्द ही Li-Fi (Light Fidelity ) आने वाली है, इसकी स्पीड Wi-Fi से 100 गुना तेज़ है . हाल ही में Li-Fi का पहली बार लैब से बाहर एक्सपेरिमेंट हुआ जो सफ़ल रहा है. वेल्मेनी कंपनी के सीईओ दीपक सोलंकी का कहना है कि हम इस तकनीक पर बेस्ड प्रोजेक्ट्स इंडस्ट्री में लाने जा रहे हैं. यह कम खर्चीला भी है. इसकी और भी कई ख़ूबियां है जो हमारे लिए बहुत उपयोगी हो सकती है.
आगे पढ़ने के लिए Next पर Click करे….