हमारे जीवन में अक्सर अलग-अलग तरीकों से संकेत मिलते रहते हैं। लेकिन, जरूरत होती है कि हम उन संकेतों को समझे और जाने कि हमारे साथ क्या होने वाला है। हालांकि, कुछ संकेतों को हम नजरअंदाज कर देते हैं। जैसी की घर में रहने वाली छिपकली बुरे वक्त का संकेत देती है। लेकिन, हम अक्सर इसे नज़रअंदाज कर देते हैं। इसलिए आज हम बताने जा रहे हैं कि घर में रहने वाली छिपकली किस प्रकार हमें आने वाले बुरे वक्त का इशारा करती है। Lizard Fall On Human Body
ये भी पढ़िए : शुभ अशुभ ही नहीं इस वजह से भी फड़कती हैं आँखें
ऐसे देती है घर में रहने वाली छिपकली बुरे वक्त का संकेत
ज्योतिष के अनुसार घर में रहने वाली छिपकली बुरे वक्त का संकेत हमें पहले ही दे देती है। आपको बता दें कि ज्योतिष में छिपकली के शरीर पर गिरना शुभ या अशुभ दोनों माना गया है। ज्योतिष के अनुसार छिपकली का पुरुषों के बाएं अंगों व महिलाओं के दाहिने अंगों पर गिरना अशुभ होता है। वहीं अगर इसके उलटा होतो यह शुभ होता है। तो आइये आपको बताते हैं कि घर में रहने वाली छिपकली बुरे वक्त का संकेत किस प्रकार से देती है।
शरीर पर छिपकली गिरे
अगर आप कुछ जरुरी काम से बाहर गए हो और घर आते ही आपके ऊपर छिपकली गिर जाए, तो यह अशुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे आपका काम अटक सकता है। इसके अलावा, यह घर में झगड़ा होने का संकेत होता है। इसलिए छिपकली का इस तरह से आपके ऊपर गिरना कभी भी नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।

मरी हुई छिपकली
इसी प्रकार अगर आप कोई नया घर खरीदने या कोई नया फ्लैट देखने जा रहे हो और वहां आपको मरी हुई छिपकली दिख जाए, तो उस घर या प्लैट को कभी भी नही लेना चाहिए। यह एक बहुत बड़ा अपशकुन है। इसे नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है।
ये भी पढ़िए : महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, होता है अशुभ
इसी तरह से अगर आप किसी जरुरी काम से बाहर जा रहे हो और रास्ते में आपको कहीं छिपकली दिख जाए, तो यह भी अपशकुन माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक, यह इस बात का संकेत है कि आपका काम पूरा नहीं होगा। ऐसा होने पर हो सके तो उस दिन अपना काम टाल दें।
माथे पर छिपकली गिरे
अभी तक आपने छिपकली से मिलने वाले बुरे संकेतों के बारे में जाना। अब आपको वो बातें बताते हैं जिनका संकेत छिपकली देती है। अगर आपके माथे पर छिपकली गिरे तो धन मिलने का संकेत है। यह इस बात का संकेत है कि आपका भविष्य आर्थिक दृष्टी से काफी अच्छा रहने वाला है। इसी तरह छिपकली का दाएं कान पर गिरना गहनों की प्राप्ति और बाएं कान पर गिरना आयु में वृद्धि का संकेत होता है।

नाक पर छिपकली गिरे
अगर छिपकली नाक पर गिरे तो यह भाग्य में वृद्धी का संकेत है। छिपकली का बाएं गाल पर गिरना पुराने मित्र से भेंट का संकेत होता है। इसी तरह से छिपकली अगर गर्दन पर गिरे तो प्रसिद्धि मिलने का संकेत होता है।
अगर किसी व्यक्ति की पीठ के दाईं ओर छिपकली गिरती है तो यह सुख की प्राप्ति का संकेत है। इसी प्रकार से अगर छिपकली किसी के दाहिने हाथ पर गिरे तो लक्ष्मी प्राप्ति का संकेत माना जाता है।
ये भी पढ़िए : भगवान करे किसी के हाथ मे न हो ये निशान केवल 2% लोगो के हाथ मे होते है ये निशान