सामुद्रिक शास्त्र एक ज्योतिष विज्ञान शास्त्र हैl ज्योतिषाचार्य ज्योतिष विज्ञान के द्वारा इंसान के हाथो की रेखाओ को देख कर उसके भाग्य और जीवन के बारे में जानकारी देते हैl आज हम इंसान की कलाई पर बनी हुई मणिबंध रेखाओ के बारे में बताने वाले हैl आज हम आपको यह भी बतायेंगे कि मणिबंध रेखाओ के होने से इंसान को जीवन में क्या फायदे मिल सकते हैl मणिबंध रेखाये इंसान की कलाई पर कुछ सर्पीली आकार में एक लंबी-सी रेखा होती हैl शास्त्रों के अनुसार किसी के भी जीवन में मणिबंध रेखाओ का बहुत ही महत्व बताया गया हैl Mark On The Wrist
इन रेखाओ को देख कर इंसान के जीवन में सुख समृद्धि, आयु के बारे में जाना जा सकता हैl सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस इंसान के हाथ में मणिबंध रेखा में से एक रेखा निकल कर हथेली के केतु पर्वत की तरफ जाती है, तो उस इंसान को जीवन में हर प्रकार की सुख सुविधा मिलेगीl उस इंसान के पास अचानक ही बहुत ज्यादा पैसा आएगा ये पैसा उसको शेयर मार्केट, सट्टा लगाने या लाटरी खरीदने से मिल सकता हैl अगले पेज पर जानिए यदि आपके हाथ में जीवन रेखा और मणिबंध रेखा का हुआ मिलन तो….
एक छोटा सा जोड़ आपको धनवान बना सकता है
अगर किसी इंसान की जीवन की कोई रेखा मणिबंध रेखा से कही भी जाकर मिल रही हो, तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को विदेश से धन प्राप्ति होगी या तो वो विदेश में जा कर धन कमाएंगे या फिर विदेश में ही बस जायेंगेl व्यक्ति की मणिबंध रेखा और हृदय रेखा में भी है एक गहरा छुपा हुआ राज…
आपको बता दें कि अगर मणिबंध रेखा और हृदय रेखा किसी प्रकार से मिलती है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति कोई काम पार्टनरशिप में करेंगे और उससे खूब पैसा कमाएंगेl अगर सूर्य पर्वत से कोई रेखा आकर मणिबंध रेखा से मिलती है तो इसका मतलब वो व्यक्ति राजनीति में बहुत सफल व्यक्ति बनेगा और उसकी प्रसिद्धि पूरे विश्व में होगा साथ में वो धनवान भी होगाl