इन खूबसूरत जगहों को प्रकृति की गोद कहना गलत नहीं होगा और इसी खूबसूरती को ज़िंदा रखने के लिए यहां इंसानों के जाने पर पाबंदी लगाई हुई है
North Sentinel Island :
बंगाल की ख़ाड़ी में बसे अंडमान द्वीपों के समूह में से एक North Sentinel Island प्रकृति की कुछ शानदार कलाकृति का नमूना है. लेकिन इसे देख पाना हमारा बस सपना ही है. 28 Sq. किलोमीटर में फैले इस द्वीप पर इंसानों के जाने पर पाबंदी लगी हुई है 1975 में National Geographic चैनल ने यहां बसे कबीले से सम्पर्क साधने का प्रयास किया था, जिसके बाद भारतीय सरकार ने वहां शूटिंग और किसी भी तरह की दखल-अंदाज़ी पर रोक लगा दी थी
Lascaux Caves :
18 साल के Marcel Ravidat नामक एक लड़के ने इस गुफ़ा को 1940 में खोजा था इस गुफ़ा में चारों तरफ़ जानवरों की आकृतियां बनी हैं इस गुफ़ा के बारे में पता चलते ही लोगों की भीड़ इसे देखने उमड़ पड़ी 1948 तक इस गुफ़ा को पर्यटकों के लिए खोला गया लेकिन पर्यटकों द्वारा गुफ़ा और कलाकृतियों को पहुंचाए जा रहे नुकसान की वजह से इसे बंद कर दिया गया आज यहां इंसानों के जान पर बैन लगा दिया गया है
Metro-2 :

इस मेट्रो स्टेशन को Moscow का गुप्त स्टेशन कहा जाता है. यहां करीब 30 हज़ार लोग एक बार में आ सकते हैं. इसे Joseph Stalin ने बनाया था इसे गुप्त रखने का कारण है कि ये सीधा Kremlin से FSB Headquarters तक जाता है, जिसे आपात काल में इस्तेमाल किए जाने के लिए बनाया गया था
Ise Grand Shrine :
ये जापान की सबसे बड़ी धार्मिक जगह है यहां करीब 100 से ज़्यादा तीर्थ स्थान हैं इस जगह पर कोई नहीं जा सकता यहां जाने के लिए आपको पादरी की उपाधि लेनी पड़ेगी या फिर जापान की रॉयल फैमली में जन्म

UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज जगहों की लिस्ट में ये भी एक जगह है यहां पर्यटकों और लोकल्स का भी आना मना है इसका कारण है यहां शिकार और गंदगी फैलाने पर रोक लगाए रखना

Easter Island, Chile :
Chile का ये Easter Island द्वीप दुनिया की कुछ छिपी जगहों में से एक है कहने को तो ये Chile का पार्ट है लेकिन इस जगह से इंसानों का दूर-दूर तक का रिश्ता नहीं है प्राचीन सभ्यता में इस जगह का विवरण मिलता है इसकी खूबसूरती बनाए रखने के लिए इस जगह से इंसानों को दूर रखा गया है.

Ilha da Queimada Grande या Snake Island :
ब्राज़ील के इस द्वीप पर चलते वक़्त आपको हर दूसरे कदम पर सांप दिख जाएगा यहां इंसानों को हर कदम मौत का खतरा है. इस द्वीप पर सबसे आम मिलने वाला सांप Golden Pitviper है, जिसके काटने से कोई भी इंसान 5 मिनट से ज़्यादा ज़िंदा नहीं रह सकता आप इस जगह पर जा तो सकते हैं, लेकिन उसके लिए सरकारी अनुमति लेनी पड़ेगी
Poveglia, Italy :

Venice और Lido के बीच में बना ये छोटा सा द्वीप साल 1348 में Venice का कचरा घर हुआ करता था लेकिन वक़्त के साथ इस जगह को खूबसूरत बना दिया गया यहां करीब 100 परिवार रहते हैं, जो किसी भी देश के अंतर्गत नहीं आते