हिंदू धर्म में लगभग प्रत्येक धार्मिक और मांगलिक कार्य के अवसर पर हाथ में मौली (कलावा) बांधा जाता है। हमारे ऋषि-मुनि कलावा बाँधने से होने वाले अनगिनत लाभों से परिचित थे, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
1.

Scientific Benefits of Tying Mauli (Kalawa) in Hand
हाथ की कलाई की नस में मानव शरीर की संरचना का नियंत्रण करने वाला एक प्रमुख केंद्र छिपा हुआ है। इसीलिए डॉक्टर हृदय गति एवं रक्तचाप मापने के लिए कलाई का उपयोग करते हैं। कलाई पर कलावा बाँधने से त्रिदोष अर्थात् वात, पित्त और कफ में सामंजस्य उत्पन्न होता है और व्यक्ति को नए रोग उत्पन्न होने का खतरा कम होता है।
आगे पढ़ने के लिए Next पर Click करे….