1.

The difference in real and fake SAMSUNG
हमेशा से ही असली और नकली में अंतर करना बहुत ही मुश्किल रहा है. आज तकनीकी युग है. बाज़ार में प्रतिदिन एक नया उत्पाद लांच होता है. लेकिन गौर करने लायक ये बात है कि उस उत्पाद की डुप्लीकेट कॉपी भी जल्द ही बाज़ार का हिस्सा बन जाती है. मोबाइल के क्षेत्र में तो ये आम बात है. सैमसंग मोबाइल से ले कर एप्पल तक की आपको ऐसी डुप्लीकेट कॉपी मिलेंगी जिनमें अंतर करते आपका सर चकरा जायेगा. आज हम आपको सैमसंग के चार्जर और यूएसबी की ऐसी डिट्टो डुप्लीकेट कॉपी दिखायेंगे, देखें कि आप इसमें फर्क़ बता पाते हैं या नहीं.
आगे पढ़ने के लिए Next पर Click करे….