1मान्यताः शनिदेव को तेल क्यों चढ़ाया जाता है?

The Reason Behind The Oil Pouring on Lord Shani
ग्रहों में शनिदेव को कर्मों का फल देना वाला ग्रह माना गया है. शनिदेव एकमात्र ऐसे देव हैं जिनकी पूजा लोग डर की वजह से करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है शनि देव न्याय के देवता हैं जो इंसान को उसके कर्म के हिसाब से फल देते हैं.
अकसर देखा गया है कि शनिवार के दिन शनिदेव पर तेल चढ़ाया जाता है और सरसों के तेल का ही दीपक भी जलाया जाता है. तेल और शनि के बीच क्या संबंध है? ऐसा क्यों है कि शनिदेव को तेल चढ़ाया जाता है? शनिदेव को तेल चढ़ाने के पीछे दो पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं.
आइए जानें शनिदेव को तेल चढ़ाने का कारण और इसकी कथा…
आगे पढ़ने के लिए Next पर Click करे….