वॉट्सऐप इन दिनों सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला लोकप्रिय ऐप है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल जरूर करते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप से जुड़ी कई बाते हैं जो यूजर्स को नहीं पता होतीं।

1. सिक्युरिटी
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐप लॉकर ऐप्स की मदद से आप अपना वॉट्सऐप लॉक कर देंगे और आपके चैट्स कोई पढ़ नहीं पाएगा तो यहां आप गलत हैं। ऐप लॉकर से लॉक करने बाद भी आपका वॉट्सऐप चैट पढ़ा जा सकता है। अपने वॉट्सऐप को सिक्योर करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप Backup Text for Whats डाउनलोड करना है।

2. इस ऐप में आपको ये ऑप्शन्स दिखाई देंगे।
* Filter by chat
* Filter by date
* Filter by message type
* File type
* Export
अगर आप अपने चैट हिस्ट्री को सेव करके रखना चाहते हैं तो Export to पर टैप करें। इसमें आप अपनी चैट हिस्ट्री को एसडी कार्ड में सेव कर सकते हैं या फिर अपने मेल पर भी इसे एक्स्पोर्ट कर सकते हैं।
* Filter by date
* Filter by message type
* File type
* Export
अगर आप अपने चैट हिस्ट्री को सेव करके रखना चाहते हैं तो Export to पर टैप करें। इसमें आप अपनी चैट हिस्ट्री को एसडी कार्ड में सेव कर सकते हैं या फिर अपने मेल पर भी इसे एक्स्पोर्ट कर सकते हैं।

एसडी कार्ड में मैसेज सेव करने के लिए आपको Export to SD card पर टैप करना है। इसके बाद OK करना है। आपकी चैट हिस्ट्री एसडी कार्ड में सेव हो जाएगी। आप जब चाहें तब इसे पढ़ सकते हैं।
3. डिस्प्ले पिक्चर
कैमरा से खींचे गए फोटोज या तो लैंडस्केप फॉर्मेट में होते हैं या फिर पोटर्रेट फॉर्म में। लेकिन, वॉट्सऐप में सिर्फ स्कवायर रेजोल्यूशन फोटो को ही DP बनाया जा सकता है। इसलिए कई बार आप अपनी पूरी पिक्चर को DP नहीं बना पाते। ऐसे में अपनी पिक्चर को क्रॉप करने DP बनाने पर कई बार पिक्चर का लुक चला जाता है।
इसके लिए आप थर्ड पार्टी एप्लिकेशन की मदद ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से SqrMe – Square Photo Editor ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को बिना क्रॉप किए वॉट्सऐप के मुताबिक स्क्वायर बना सकते हैं। इसके बाद अपनी पूरी फोटो को वॉट्सऐप DP बना सकते हैं।