1मंत्र जाप करने वाली माला में 108 मोती ही क्यों होते हैं?

Why Are There 108 Beads(Moti) in Jaap Mala
भगवान का मंत्र जाप करने के लिये हमें माला की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंत्र जाप करने की माला में 108 दाने ही क्यों होते हैं? इसके पीछे कई धार्मिक और वैज्ञानिक कारण छिपे हुए हैं, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
कहते हैं कि बिना माला के मंत्र जाप का कोई फल प्राप्त नहीं होता। हमारे शास्त्रों के अनुसार, माला के बिना किया गया जप संख्याहीन होता है और ऐसे जप का पूरा फल प्राप्त नहीं हो पाता। इसलिए मंत्र जप करते समय माला का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
आगे पढ़ने के लिए Next पर Click करे….