हेल्लो दोस्तों मध्य प्रदेश (Madya Pradesh) के बुरहानपुर में एक बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने अपने बेटे का नाम ‘लॉकडाउन यादव’ रखा है. नवजात बच्चे के लॉकडाउन (Lockdown) की कठिन स्थितियों में पैदा होने के कारण बच्चे का नाम मां-पिता ने लॉकडाउन यादव रखा है. Women Names His Son Lockdown Kumar
श्रमिक एक्सप्रेस में महिला को रास्ते में प्रसव पूर्व पीड़ा होने पर शुक्रवार को बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने ‘लॉकडाउन यादव’ को जन्म दिया.
ये भी पढ़िए : लॉकडाउन में पत्नी से हो जाए बहस? झगड़े से बचने के लिए करें ये काम
मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट :
‘लॉकडाउन यादव’ काफी भाग्यशाली हैं क्योंकि उनके जन्म पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने खुद उनकी मां को बधाई भी दी थी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा- ‘हमारी बहन श्रमिक ट्रेन से मुंबई से अपने राज्य उत्तर प्रदेश जा रही थीं. बुरहानपुर में, उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने मेरे भतीजे को जन्म दिया. लॉकडाउन में बेटे का जन्म होने के कारण बहन ने बेटे का नाम ‘लॉकडाउन यादव’ रखने का फैसला किया. छोटे लॉकडाउन को बधाई.’

बहन मुंबई से अपने राज्य उत्तर प्रदेश श्रमिक ट्रेन से जा रही थी। बुरहानपुर में प्रसव पीड़ा हुई और मेरे भांजे का जन्म हुआ। इन परिस्थतियों में जन्में बेटे का नाम बहन ने ‘लॉकडाउन यादव’ रखने का फैसला किया। अब यह बच्चा तो मध्यप्रदेश का भी है। नन्हे लॉकडाउन को आशीर्वाद, शुभकामनाएं!
चौहान ने आगे कहा, ‘छोटे ‘लॉकडाउन यादव’ को बहुत सारा प्यार! बुरहानपुर कलेक्टर, रेलवे और स्थानीय कर्मचारियों ने हमारी बहन और नवजात भतीजे की अच्छी देखभाल की और उनके गृहनगर उत्तर प्रदेश जाने की व्यवस्था की. इसके लिए आपको धन्यवाद. नए मेहमान के आगमन पर बहन और परिवार को बधाई.’
ये भी पढ़िए : गर्भावस्था में सोते समय भूलकर भी ना करें ऐसा, बच्चे पर पड़ता है खतरनाक प्रभाव
आपको बता दें कि जिलाधिकारी प्रवीण सिंह ने प्रवासी परिवार को घर भेजने के लिए एक वाहन की व्यवस्था के साथ, नवजात बच्चे को कपड़े, खाने-पीने का सामान और 5,000 रुपये नकद भी दिए. इससे पहले उत्तर प्रदेश में जन्मी एक बच्ची का नाम ‘कोरोना’ था।